हवा के झोंके से झूलती है तार से लटकाई गई टावर लाइट

0
4

 

अखंड नगर
विकास खंड अखंड नगर के ग्राम पंचायत मरुइ किसुनदास पुर के बाजार में लगी टावर लाइट हवा के झोंके से झूलती रहती है ।क्योंकि इस लाइट को नट बोल्ट न लगा कर तार से लटकाया गया है।
हालांकि इस लाइट को लगाने में 5.50 लाख रुपए का बजट आया है।
चौराहे पर लगी हुई लाइट हवा के झोंके से कभी गिरी तो लोग घायल भी हो सकते हैं। फिर हाल लाइट हवा में झूल रही है इसमें तार क्यों लगाया गया नट बोल्ट क्यों नहीं लगाया गया विभाग जाने।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + eighteen =