एस.टी. एफ.की इनोवा कार तथा रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर

0
106

मऊ

जनपद मऊ थाना हलधरपुर के अंतर्गत थलईपुर क्रॉसिंग से थोड़ी दूर दिलशादपुर बलिया राजमार्ग पर बलिया मऊ रोडवेज बस तथा एसटीएफ की इनोवा कर 23/10/ 23 लगभग 3:30 बजे जोरदार टक्कर हुई जिसमें बस के यात्री बाल बाल बचे तथा इनोवा कर में सवार दो व्यक्ति एक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ड्राइवर को कुछ चोटे आई है लेकिन रोडवेज बस के ड्राइवर तथा अन्य किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई बाल बाल बचे हैं मौके पर मिले बस के ड्राइवर छोटेलाल यादव तथा कंडक्टर अमित यादव से बातचीत के दौरान ड्राइवर ने बताया कि हम अपने साइड से बलिया के तरफ से आ रहे थे और इनोवा कर मऊ के तरफ से आ रही थी इनोवा कर अत्यधिक स्पीड में थी और ओवरटेक करने के दौरान उसने बस में टक्कर मार दी और यह घटना हुई रोडवेज बस का नंबर यू पी 50 ए टी 5624 तथा इनोवा कार का नंबर यू पी 32 बी जी 2704 है सूत्रों के हवाले से पता चला की इनोवा कार में सवार व्यक्ति शराब पी रक्खे थे जिसके कारण अपने कार को कंट्रोल नही कर पाए और यह बड़ी दुर्घटना हो गई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 17 =