तरवा,आजमगढ़। एडिशनल सीएमओ उमसारण पांडे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र के नेतृत्व में जगह-जगह तरवा, परमानपुर एवं खरिहानी में अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटरो का औचक निरीक्षण किया। तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया मेहनाजपुर में दो खरिहानी में एक और तरवा मे एक पैथोलॉजी सेंटर को सीज किया गया। और उन्हें अस्पताल से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया।कम्हारिया मे स्थित कृष्णा ऑर्थो केयर हड्डी अस्पताल पर भी टीम पहुंची जांच पड़ताल में सब कुछ सही पाया गया मौके पर डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित पाए गए। अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बृहद स्तर पर अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित हो रहे सभी अस्पतालों,नर्सिंग होमो, पैथोलॉजी सेंटर,सोनोग्राफी सेंटर को सीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे माह यह अभियान चलाया जाएगा सभी सैंटरो की जांच पड़ताल की जाएगी और उन्हें अस्पताल से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। अस्पताल से संबंधित सभी कागजात प्रस्तुत न करने पर उन्हें सीज किया जाएगा। । मेडिकल टीम में एडिशनल सीएमओ उमसारण पांडे, तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र, डॉ मनोज, मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आरके सिंह, डॉ प्रेम प्रकाश सहित प्रशासन भी मौजूद रही।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के औचक निरीक्षण से क्षेत्र में मचा हड़कंप
In