तहसील निजामाबाद /आजमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत निजामाबाद में वार्ड संख्या तीन में तमसा नदी के घाट पर स्थित कालीमाता मन्दिर के ठीक सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वहाँ पर उपस्थित राष्ट्रीय प्रमुख समाजसेवी अरुण कुमार एवं समाज सेविका कुलदीप कौर ने बताया कि यहाँ के सफाई कर्मचारियों के द्वारा एवं अधिशासी अधिकारी की लापरवाही की वजह से जिम्मेदार लोगों के माध्यम से तमसा नदी के तट पर गन्दगी फैली हुई है। पॉलिथीन का जमाव एवं अनेक प्रकार की गंदगी, दुर्गंध, अनेकों बीमारियों को नगर वासियों के साथ-साथ जलीय जीवों को मौत की ओर ले जाने का खेल चल रहा है। यहाँ के अधिशासी अधिकारी की लापरवाही देखी जा सकती है। लगता है उन्होनें आज तक अपने नगर पंचायत निजामाबाद का भ्रमण तक नहीं किया! हमारा भारत सरकार से यही विनती है की नगर पंचायत निजामाबाद के सभी विकास कार्यों को जनहित और लोकहित में यहां के तहसील निजामाबाद के एसडीएम साहब श्रीमान अतुल गुप्ता जी से लिया जाए। इस प्रकार की गन्दगी से तमसा नदी का जीवन तथा जलीय जीवों का जीवन खतरे में है। साथ ही साथ इस नदी के किनारे अपना जीवन बसर कर रहे जनता भी बीमारियों की चपेट में आ सकती है। जिम्मेदार लोग क्यों हुए बेपरवाह,बेखबर? कितनी शर्म की बात है की तमसा नदी तट के किनारे यह गंदगी यहां से लेकर जिला आजमगढ़ के हर घाटों पर देखी जा सकती है इस प्रकार की गंदगी से तमसा नदी का जीवन खतरे में है। इसी के साथ-साथ जलीय जीवों का भी जीवन खतरे में है।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*