आजमगढ़/फरिहा -आजमगढ़,स्कूल बस मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत,प्रमोद यादव निवासी झकहां थाना कोतवाली फूलपुर की फूलपुर तहसील के सामने टीवीएस मोटरसाइकिल की एजेंसी है और बगल में मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान भी है,ओमकार पुत्र प्रमोद 22 वर्ष,अपने साथी जन सेवा केन्द्र संचालक मिथिलेश कुमार राव पुत्र वीरेंद्र 30 वर्ष ग्राम डारिया नहरपुर थाना पवई के साथ दुकान का साममन लेकर आजमगढ़ से वापस आ रहे थे, दिन में करीब 2:30 पर बघौरा इनामपुर थाना निजामाबाद के पास पहुंचते ही फरिहा की तरफ से आ रही माजबिन जबल पब्लिक स्कूल की बस यु पी 50 बी टी 1893 से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें ओंमकार और मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गए,ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए भेजवाया,जिला अस्पताल पहुंचते ही ओमकार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,और इलाज के दौरान मिथलेश की भी कुछ ही देर के बाद मौत हो गई, मिथलेश अपने घर में बड़ा लड़का था किसकी शादी हुई थी और एक 1 शाल का लड़का भी है इस मृतक के घर वालों पर दु:खो का पहाड़ टूट गया। मौके पर शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बस और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल सवार दो की मौत
In