हेल्पिंग हैंड सोसाइटी समाज सेविका शबनम रिज़्वी द्वारा कम्बल विरतण कर गरीबों को किया गया मदद

0
199

जौनपुर/शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगर में हैल्पिंग हैण्ड सोसायटी उ.प्र., के मुख्य शाखा ने अपने कार्यलय से जरूरतमन्दों को लगभग 350 कम्बल वितरित किया सोसाइटी के द्वारा गरीबों का चिंतन करके उन्हें ठंड से बचाने के लिए जाहिद ने काम किया जा रहा है जो अति सराहनीय है इस तरीके से समाज की सेवा करने वाले अभी भी दिलेर है जो समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विजय सिंह विद्यार्थी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोंधी व राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंच प्रदेश महासचिव रहे
विशिष्ट अतिथि मोलाना शौक़त रिज़वी समाजसेवी के कर कमलों द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किया गया । उक्त अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने भीषण ठंड में इस नेक कार्य की तारीफ़ की । कम्बल पाते ही जरूरतमन्दों की चेहरे ख़ुशी से खिल उठे जैसे की नई रोशनी का दर्शन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेख़ सलाउद्द्दीन समाज सेवी (दीदारगंज )ने की । संस्था संस्थापक शबनम रिज़्वी ने बताया कि यह संस्था का 4वां कम्बल वितरण समारोह हैं । संस्था जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद करने के लिये तैयार हैं । वही कंबल वितरण के साथ ही साथ हमारे भादी के सबसे सीनियर सिटीजन को भी सम्मानित किया गया संस्था की सचिव दरक्षा रिज़्वी, कार्यक्रम का संचालन करने के साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया ।इस समाहरोह में मो. मजीद, मो.फरहान, आदिल खान, दानिस,जैगम, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
संवाददाता विनोद कुमार

In