हैरोइन ड्रग्स माफिया की 3 करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति हुई कुर्क

0
83

बबेड़ी/गाजीपुर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत बबेड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा हैरोइन ड्रग्स माफिया की 3 करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया। प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत दिनांक 07.06.2022 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत हैरोइन ड्रग्स माफिया जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र स्वर्गीय रामनाथ राम निवासी बबेडी के मोहल्ला बबेड़ी स्थित तीन भू संपत्तियां एवंं दो चार-पहिया वाहन के कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं। उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 9/6/2022 को गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई। इस मौके पर सीओ सिटी, एस एच ओ कोतवाली, एस डी एम सदर आदि लोग मौजूद थे।

सब ब्यूरो गाजीपुर – जय प्रकाश चंद्रा

In