गाजीपुर/जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत हेरोईन तस्कर की ढाई करोड़ की अचल संपत्ति को गाजीपुर पुलिस ने किया कुर्क। आपको बताते चले कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष/विवेचक थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की रिपोर्ट दिनांक 10 मार्च 2023 द्वारा प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति दिनांक 18 मार्च 2023 पर अभियुक्त सरफराज अंसारी पुत्र मो0 शमीम अंसारी निवासी नूरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने व अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित बेनाम अचल संपत्ति, अभियुक्त सरफराज अंसारी पुत्र मो0 शमीम अंसारी निवासी नूरुद्दीनपुरा, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर द्वारा दिनांक 04.08.2021 को सरफराज अंसारी द्वारा स्वयं के नाम से मुहल्ला बहुपुरा गाजीपुर के नगर पालिका मकान नं 27 व 27/1, 27/2, 27/3, 27/4, 27/5, 27/6, 27/7, 27/8, 27/9, 27/10 की भूमि जिसका क्षेत्रफल 322 वर्ग मीटर है। जिसकी बाजारू कीमत कुल मिलाकर लगभग 02 करोड़ 50लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। सरफराज अंसारी पुत्र मो0 शमीम अंसारी के विरुद्ध निम्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। मु0अ0सं0 188/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, मु0अ0सं0 163 / 2022 धारा 8/21 एनडीपीएस थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर, मु0अ0सं0 526/2022 धारा एनडीपीएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, मु0अ0सं0 19/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, गाजीपुर