दलित बस्ती के ऊपर गया हाईटेंशन तार साबित हो रहा है जानलेवा

0
85

सुल्तानपुर-

करौंदीकला विकासखंड के अंतर्गत चतुर्भुज पुर ग्राम सभा में दलित बस्ती के बीच से गया हुआ हाईटेंशन बिजली का तार जानलेवा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तार से कभी-कभी आग भी लग जाती है। जब तेज हवा चलती है तो तार आपस में टकराते हैं जिससे आग की चिंगारियां निकलने लगती हैं। जब चिंगारियां निकलती हैं तो बस्ती वाले अपना अपना घर छोड़कर बाहर भाग जाते हैं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि हम लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस, जनसुनवाई पोर्टल आदि जगहों पर हम लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। एक्सईएन कादीपुर तथा जेई के द्वारा आ कर मौका मुआयना भी किया गया। जेई और एक्सईएन कादीपुर के द्वारा एक लाख पचहत्तर हजार रूपए की मांग की जा रही है, जिसे देने में हम लोग असमर्थ हैं। जिसके कारण तार को हटाया नहीं जा रहा है इस तार की वजह से किसी समय बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।। तार को स्थानांतरित करने में लगभग 300 मीटर की दूरी है जिसमें 3 खंभे लगने हैं किंतु हम लोगों से अधिक पैसा मांगा जा रहा है।

के मास न्यूज़ से सुल्तानपुर

In