बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू धर्म रक्षा समिति व अन्य संगठन मिलकर डीएम को ज्ञापन सौपा

0
21

गाजीपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू धर्म रक्षा समिति व अन्य संगठन मिलकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आज बृहस्पतिवार को दोपहर मे कई संगठनों के लोग एकजुट हुए और रौजा से जनआक्रोश रैली निकाली। साथ ही हिंदू समाज पर बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश की सरकार से हर संभव कदम उठाने की मांग की गई। वर्तमान में बांग्लादेश राजनीतिक षड्यंत्र व अराजकता के दौर से गुजर रहा है, जिसमें वहां रहने वाले निर्दोष अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं, हिंदुओं की संपत्ति को लूटा जा रहा है, हिंदू महिलाओं की आबरू लुटकर हत्या की जा रही है, तथा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है, हिंदुओं के घरों व दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है, वहां के शासन प्रशासन द्वारा हिंदुओं की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या बंद हो, हिंदू बहन-बेटियाें का अपमान बंद हो के नारे लगाए गए। यह जनआथक्रोश रैली रौजा से हिन्दू धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान और आरएसएस संगठन के अध्यक्ष की अगुवाई में रैली निकाली गई,महुआबाग जिसमे गायत्री परिवार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभागिता की। यह रैली रौजा से मिश्रबाजार,  चौराहा होते हुए सरजू पांडे पार्क में समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व संगीता बलवंत, के साथ-साथ काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 4 =