रामाशंकर यादव की जमीनी विवाद में हुई हत्या उनके बेटे ने पाटीदार के खिलाफ दी तहरीर

0
10

 

फूलपुर

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र सरायपुल गांव निवासी दुकानदार की बीती रात जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद बिस्तर पर लेटाकर रजाई ओढाकर मच्छरदानी लगा दी गयी थी। सूचना पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी पहुँचे।

रमाशंकर यादव 45 पुत्र बंशराज यादव निवासी सरायपुल थाना पवई की सरयपुल में शाहगंज मालीपुर रोड के किनारे मिठाई और चाय की दुकान है। रमाशंकर बीती रात पवई थाना क्षेत्र के भुखली गांव में शादी समारोह में गए थे। उसी शादी में उनके दोनों बेटे भी गए थे। रात में लगभग 8 बजे वह शादी समारोह से लौट कर घर आ गए। इसके बाद भ दुकान पर सोने चले गए। रात में लगभग 11 बजे रमाशंकर के बड़े बेटे शादी समारोह से घर आये। सुबह 6 बजे वह भी दुकान ओर गए।दुकान पर जाने के बाद देखा कि उनके पिता खून जे लतपथ थे। चेहरे पर किसी धारदार हथियार से चोट की गई है। वहीं हाथ की नस भी कटी है। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ पवई अनिल सिंह फोर्स के साथ मोके पर पहुँच गए। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। एसओ अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। रमाशंकर के ओएस दो बेटे और एक बेटी हैं। मौके पर सीओ फूलपुर अनिल वर्मा, कोतवाल शशी चंद चौधरी, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल पहुँच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटना स्थल पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोषा दिलाया। रमाशंकर के पुत्र प्रसांत ने थाने में अपने पट्टीदार विरेन्द्र के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में हत्या का आरोप लगाया गया है

फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + 12 =