अनजान बाइक सवार व्यक्ति ने मारी टक्कर

0
102

अखंड नगर/ग्राम सभा बासगांव जिला जौनपुर के निवासी रामजीत अपने भतीजे के साथ साइकिल से शाहगंज तहसील जा रहे थे। बडे़गांव पहुंचे ही थे कि पीछे दो लोग बाइक से तेज गति से आरहे थे। जो कि टक्कर मार दिया जिससे रामजीत और उनका भतीजा सड़क पर गिर गये जिससे उनको काफी चोट लगी।उनके कान और नाक से खून बहने लगा वहां उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में लोग उन्हें समीप के स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के लिए ले गये बताया जा रहा है कि इस घटना के एक घंटे पहले उसी जगह पर एक और एक्सीडेंट हुआ था

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In