वैश्य समाज द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
16

जलालपुर/ अंबेडकर नगर ।प्रेम सद्भाव और भाईचारे का सामाजिक संदेश देते हुए वैश्य समाज ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए संगठन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे लोगों की हौसला अफजाई की गई। वैश्य समाज नगर अध्यक्ष शीतल सोनी के संयोजन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के बड़े व्यवसाइयों, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। मुन्ना लाल जायसवाल रविंद्र बरनवाल डॉ पवन गुप्ता मानिक चंद्र सोनी रमेश चंद्र नंदलाल अग्रहरी घनश्याम दास मनोज मेहरोत्रा विनोद कुमार मेहरोत्रा आदि संरक्षकों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता की मौजूदगी रही। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों का सम्मान करते हुए आने वाले समय में प्रेम सद्भाव रंग और भाईचारे के त्यौहार को सकारात्मक संदेश के साथ मनाए जाने और समाज की भलाई के क्षेत्र में कार्य किए जाने के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।कृष्ण गोपाल गुप्ता के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रवीण, कुलदीप, प्रदीप अग्रहरि, गुलाबचंद, अखिल सेठ, राजकुमार सोनी,डेविड गोरे, कन्हैयालाल गुप्ता,कृष्ण गोपाल गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता कुलदीप अग्रहरि, रामचंद्र जायसवाल, आनंद जायसवाल सोनू जायसवाल,राकेश गुप्ता,अनिल जायसवाल समेत बड़ी संख्या में नगर के मानिंद व्यवसाई मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 1 =