भुड़कुड़ा(गाजीपुर) जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत श्री महंत रामबरन दास इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी घोड़ों के कौशल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु बिहार तथा मध्य प्रदेश के घोड़े तथा घुड़सवार इस प्रतियोगिता में अपने घोड़ों के कौशल को प्रदर्शित करने के लिए सिद्ध पीठ भुड़कुड़ा मठ आए थे, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चेतक को क्रम से एलईडी टीवी, कूलर और साइकिल पुरस्कार के रूप में दिया गया। इस प्रतियोगिता में श्री सर्वानंद गिरी इंडियन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर भुड़कुड़ा तथा शाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता संपन्न कराने में आर्थिक सहयोग दीया तथा बतौर अतिथि के रूप में आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जखनियां तहसील के तहसीलदार ने जीते हुए चेतक सवार तथा चेतक मालिक को पुरस्कृत किया एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए सभी को बधाई दिया।
भईयालाल यादव
पत्रकार सादात ब्लॉक