उद्यान अधिकारी ने की ग्राम प्रधान की जांच

0
90

 

सुलतानपुर/करौंदी कला

काशीपुर ग्राम पंचायत की प्रधान शाहिदा बेगम पर 13लाख रूपये के गबन के मामले की पुष्टि डीपीआरओ की जांच में हुई। प्रधान ने इसका जवाब दाखिल किया तो डी एम के निर्देश पर दोबारा जिला उद्यान अधिकारी ने गांव पहुंच कर शिकायत कर्ता समेत अन्य लोगों के बयान दर्ज किए।
यह मामला गांव के कृष्ण शंकर मिश्र सहित अन्य लोगों ने डी एम रवीश गुप्ता से शिकायत किया था। इस पर ने डी एम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया तत्पश्चात डीपीआरओ ने जांच आख्या डी एम को सौंपी। जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता बरतने और 13 लाख आठ हजार सात सौ रुपए की सरकारी धन राशि का दुरुपयोग पाया गया। डी एम ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में ग्राम प्रधान से जवाब मांगा था।

*प्रधान के जवाब के बाद दोबारा हुई जांच*
नोटिस के बाद ग्राम प्रधान ने अपना जवाब प्रस्तुत किया, जिसमे डी एम ने 26 दिसम्बर 2022 को शिकायती प्रकरण की पुन: जांच के लिए जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह को नामित कर 30 दिनों में साक्ष्यों के साथ जांच रिपोर्ट देने को कहा। जांच अधिकारी शुक्रवार दोपहर 12.00बजे पंचायत भवन पहुंच कर जांच शुरू किया। इस दौरान ग्राम वासियों ने अपने बयान दर्ज करा कर आला अधिकारी को शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया। आला अधिकारी ने जांच में खेतों का समतली करण, रिबोर, प्राथमिक विद्यालय में टाईलीकरण व शोख्ता, शिलापट के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। जांच अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट डी एम को सौंपी दी जायेगी ।

*ग्रामीणों का कथन* पंचायत भवन पर जांच के दौरान मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम प्रधान विकास के कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से विकास कार्य कर रहे हैं जिससे हम लोग ग्राम प्रधान के कार्यों से संतुष्ट हैं। आज तक जो कार्य 30 वर्षो से किसी भी ग्राम प्रधान ने नही कराया था वो भी कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान ने कर दिखाया है। जिससे विपक्षियों के सीने पर सांप लोटने लगे हैं। उनको डर है कि अगर ग्राम प्रधान इस तरह से गांव का विकास करेगें तो हमारी भविष्य की राजनीति खत्म हो जायेगी। लोगो ने यह भी कहा कि बेवजह सिर्फ ग्राम प्रधान को फसाया जा रहा है विकास के कार्यों में ग्राम प्रधान को विपक्ष के द्वारा रोड़ा पैदा किया जा रहा है।

के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो

In