आग लगने से घर सहित सामान जलकर राख

0
99

कटका / अंबेडकरनगर

ब्लॉक भियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतना (नेवारी कुटी) में राजेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व राम बहादुर प्रजापति के घर मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से एक परिवार का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग पीड़ित के अपने घर पर अलाव से लगी बताया जा रहा है। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने पूरे घर के समान को जला दिया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग की चपेट में आने से अन्य घरों को बचाया गया। आग लगने की सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई, स्थानीय लोगों पुलिस और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन घर में रखा पलंग, बक्सा, कपड़ा, साइकिल, अनाज सहित अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित बहुत ही असहाय और गरीब परिवार हैं। आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उचित मुआवजे की मांग की है। प्रधान अशोक यादव ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मौखिक रूप से संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को दी गई है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

राहुल कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × three =