तीन बजे भोर में नहर कटने से कई गांव सहित घर हुए जलमग्न

0
123

नहर कटने पर कई गांव और घर डूब गया

जौनपुर /खुटहन
आपको बता दें कि बड़नपुर गांव के पास नहर कटने से कई गांव पानी से डूब गया जहां शेख़अशरफपुर,ताजूपुर,और आस पास के गांव के लोग के घरों में पानी घुसने लगा यह घटना लगभग सुबह 3:00 बजे की है जब लोगों ने सुबह देखे तो गांव का घर डूब गया था लोगों ने सड़क मार्ग तोड़ा और खेतों में पानी खोला गया गांव के लोगों ने नहर विभाग को सूचित किया ।  आदमियों की तथा जेसीबी की मदद  से नहर को बाधा गया । लेेकिन  तब तक लोगोंं के घरों में पानी भर गया था और फसल भी  डूब गई l

सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार की रिपोर्ट

In