पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव की कैसी है तबीयत, सपा ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
152

लखनऊ :समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाज चल रहा है. वह यहां ICU में भर्ती हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर पार्टी संरक्षक के सेहत की जानकारी दी है।सपा (SP) ने ट्वीट कर बताया कि अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की स्थिति अब भी चिंताजनक है. उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. उन्हें मेदांता अस्पताल के ICU में रखा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को लो ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ के कारण पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.मुलयाम सिंह यादव की तबियत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं.

In