शोरुम बेबी लैंड में लगी भीषण आग, करोड़ो का नुकसान

0
29

गाजीपुर। जनपद के लाल दरवाजा स्थित रेडिमेड गारमेंट्स के शोरुम बेबी लैंड में बीती रात करीब दो-तीन बजे आग लग गयी जिससे लगभग करोड़ो रुपये की क्षति हुई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीती रात बेबी लैंड लाल दरवाजा में करीब दो- तीन बजे के बीच में धुआं निकलते पडोसियों ने देखा। जिसकी तत्‍काल सूचना उन्‍होने बेबी लैंड के मालिक ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी मोहल्‍ला टेढ़ी बाजार पोस्‍ट मार्किंगगंज शहर कोतवाली को दी। बेबी लैंड के मालिक तत्‍काल शोरुम पर पहुंचे और इसकी सूचनना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के जवान तत्‍काल मौके पर पहुंच गये और आग बुझाने लगे। लेकिन तबतक पूरा शोरुम जलकर खाक हो गया था। बेबी लैंड के मालिक ने बताया कि, जब हम लोग शोरुम के पास पहुंचे तो शोरुम का ताला टूटा हुआ था और उसका थोड़ा सा दरवाजा खुला हुआ था। उन्‍होने बताया कि लगता है, कि चोर चोरी की नियत से ताला तोड़कर अंदर घुसे होंगे और नकदी न मिलने पर उन्‍होने शोरुम में आग लगा दी होगी। हम लोग घटना की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इस घटना की खबर लगते ही शहर के व्‍यवसायी रिंकू अग्रवाल, आशीष सेठ, अतुल अग्रवाल, बाबी, प्रिंस आदि घटना स्‍थल पर पहुंच गये। घटना की खबर लगते ही व्‍यापार मंडल के अध्यक्ष अबू फखर खां, महामंत्री श्रीप्रकाश गुड्डू ने घटना स्‍थल का जायजा लिया और कहा, कि इंश्‍योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि को तत्‍काल मौके पर पहुंचना चाहिए। इंश्‍योरेंस के अधिकारियों के घटना स्‍थल पर न पहुंचने पर व्‍यापारियों में काफी रोष है। उन्‍होने कहा कि, सड़क पर सारा जला हुआ मलबा बिखरा हुआ है जिससे आम जन को भारी परेशानी हो रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − three =