रेलवे फाटक पर लगा भीषण जाम

0
57

अखंड नगर/बीबीगंज बाजार (बिलवाई) रेलवे फाटक पर आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसका कारण रेलवे क्रासिंग पर काम होना, रेल गाड़ी के आ जाने से फाटक बंद हो जाना, स्कूल बस , कलान विद्यालय के छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए कालेज जाना आम जनता के आवागमन, ये सब लगभग प्रतिदिन एक ही समय पर इकट्ठा हो जाते हैं। कोई और वैकल्पिक मार्ग न होने से जाम लग ही जाता है। जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ आम जनता भी घंटों घंटों परेशान होना पड़ता है। विभाग को चाहिए कि जब तक निर्माण कार्य पूरा न हो जाए तब तक कुछ वैकल्पिक व्यवस्था करें।

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × four =