हाईटेंशन शॉर्ट सर्किट तार गिरने से सैकड़ों बीघे का गेहूं जलकर हुआ खाक ,कोई सरकारी मदद नही मिली आग बुझाने में, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हो चुका था बड़ा नुकसान।
जानकारी पर पहुंचे लेखापाल अटल कुमार राय ग्रामीणों को दिया आश्वाशन
आजमगढ़ थाना गम्भीरपुर के मगरावा में लगभग सैकड़ो बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया जबकि सभी शहरी खा कर सोते रहे ,इधर पड़ोस के गाव बहोरापुर के लोग आग को बुझाते रहें ।
जानकारी के मुताबिक बहोरापुर से सटे हुए बहोरापुर मंगरावां दक्षिण की तरफ लगभग 11 से 12 के बीच हाई टेंसन तार 11 हजार का तार टूट कर गिरने से आग लग जाने से सैकड़ों बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई वही सैकड़ों कई दर्जन किसानों की खेती बर्बाद हो गई। ग्रामीणों द्वारा इस घटना के बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया जानकारी पाकर गांव के लेखपाल अटल कुमार राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बुलाकर सारी जानकारी लिया जिसमें से प्रमुख प्रमुख रूप से कुछ नाम सामने आए हालांकि ज्यादातर खेत मुस्लिम समुदाय के ही थे जो बहोड़ापुर के ग्रामीण की मदद से खेती-बाड़ी करते थे।
मनोज विश्वकर्मा, मोहन सरोज, दिलीप विश्वकर्मा ,उदय लाल ,रामलाल ,टूबर सरोज ,सुबई सरोज, लड्डन ,जलालुदीन, सोहेल, यूनुस ,अभिराज, हारून ,दानिश ,ओवैध ,जुम्मन ,बिस्मिल्लाह ,निसार अरसद ,जमील ,गुलाबी देवी ,विजय सरोज ,अलाऊद्दीन,।