भियांव में कब्रिस्तान तहफ्फुज कमेटी की हुई खुली बैठक सैकड़ों लोग रहे उपस्थित

0
456

अम्बेडकर नगर
भियांव कब्रिस्तान में एक खुली बैठक मास्टर अब्दुल कयूम साहब की अध्यक्षता व मंजूम आकिब के संचालन में शुरू हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया जिसमें सभी जाति बिरादरी के लोगों ने अपने अपने मशवरे देते हुए कहा कि कब्रिस्तान कमेटी में सभी बिरादरी से लोग मिम्बर( सदस्य ) होंगे जिससे कब्रिस्तान में आगे का इंतेज़ाम देखा जायेगा, उक्त मीटिंग में पिछले सालो में हुई कब्रिस्तान में बाउंड्री वॉल का हिसाब किताब आमद खर्च मंजूम आकिब ने पेश किया और गांव के सभी आये हुए सैकड़ों लोगों ने आम सहमति से सभी प्रस्तावों पर अपनी अपनी सहमति जाहिर किया जिसमें दोस्त मोहम्मद,मंजूम आकिब अबु शहमा,अंसार अली, सफदर अली यासिर हयात समेत सैकड़ों लोगों ने कब्रिस्तान की सुरक्षा इंतेज़ाम बाउंड्री वॉल वृक्षारोपण सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आम सहमति बनी कि सभी काम आम जनसहयोग से कराया जायेगा।

खलीक अहमद की रिपोर्ट

In