जौनपुर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने समूह के सदस्य के द्वारा भूख हड़ताल

0
214

जौनपुर

मिली  जानकारी के अनुसार आप को बता दें कि स्वयं सहायता समूह भूमा खुर्द सिकरारा विकासखंड जौनपुर दिसंबर 2019 में गठन हुआ 8 .11 .2020 को सरकारी रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ 14 सदस्यों का समूह अध्यक्ष ज्योति पत्नी भास्कर कोषाध्यक्ष किस्मतती पत्नी अग्नि केतु सचिव लखपति स्वर्गी जियालाल। सदस्य ज्योति बेबी गौतम बेबी सिंह बबना नीलम ग्राम प्रधान पति अवधेश सिंह कूट रचित साजिश करके समूह के सदस्यों को गुमराह करके समूह के सदस्य को बाहर निकलवा कर खंड विकास अधिकारी सिकरारा अनिल सिंह के मिलीभगत से सिकरारा खंड विकास अधिकारी द्वारा समूह को खंडित करके रिजेक्ट कर दिया गया है समूह को जो योजनाएं मिल रही थी उसको भी रुकवा दिया गया ड्राई राशन समूह के अध्यक्ष द्वारा उठान किया जाता था ।ग्राम सभा में सुलभ शौचालय की देखभाल लगभग 17 माह से कोषाध्यक्ष उपरोक्त दोनों योजनाएं खंड विकास अधिकारी द्वारा रोक लगवा दिया गया जिस संबंध में समूह के सदस्यों ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया न्याय न मिलने की स्थिति में आज दिनांक 8 जुलाई 20 22 को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सभी सदस्यों ने भूख हड़ताल पर बैठ सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में समूह का जोड़ने के काम किया जा रहा है समूह गठन का कार्य किया जा रहा है मगर जौनपुर जिले के विकासखंड अधिकारी सिकरारा अनिल सिंह गरीबों के समूह को खंडित करके गरीबों के हक अधिकार के साथ हनन किया जा रहा है वर्तमान में 10 सदस्यों से अधिक है समूह में नेट पर केवल 8 लोगों का नाम दिखाया जा रहा हैं l जिसके संबंध में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिला अधिकारी  से  की उम्मीद  में  भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही ।

In