हुसैनपुर (गाजीपुर)- बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हुसैनपुर के पास मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल की टक्कर में बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी रमेश चौहान (58) और उनकी पत्नी चंद्रकला देवी के रूप में हुई है। दंपति बहरियाबाद के चिलबिलिया में अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे, उसी दौरान हुसैनपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरी बाइक का चालक कुछ देर रुकने के बाद अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही बहरियाबाद थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं, और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलो को पुलिस बहरियाबाद थाने ले गई।
ब्यूरो रिपोर्ट जयप्रकाश चंद्रा