झोपड़ी में लगी आग, सात बकरियों की जलने से हुई मौत 

0
64

पहाड़पुर (बलिया) जिला के चिलकहर ब्लॉक अंतर्गत पहाड़पुर ग्राम में इंदु नामक महिला अपनी जीविका चलाने के लिए बकरियों का पालन झोपड़ी में रख कर करती है। अचानक कल रात उस झोपड़ी में आग लग गई, रात का समय होने से किसी को इसकी भनक नहीं लगी और सातों बकरियों ने जलती हुई आग में तड़प तड़प कर दम तोड दीया। जब इंदु को मालूम हुआ कि मेरे झोपड़ी में आग लगी है तो शोर मचाना चालू किया, शोर सुनकर आस पास के लोग आए और आग बुझाने का कार्य करने लगे। जब तब आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। बकरियों का पालन पोषण करके इंदु अपने घर का जीविका चलाती थी। इंदु ने बताया कि बकरीयो के साथ कुछ अनाज, व पैसा भी झोपड़ी के साथ जलकर राख हो गया है। इस घटना ने महिला को झकझोर कर रख दिया है। इस दुःख भरी घटना से आहत महिला सरकार से सहायता की आस लगाए हुए बैठी है।

गौतम कुमार
कासीमाबाद तहसील संवाददाता

In