आई एम होप संस्था ने यतीम व बेसहारा बच्चो के शैक्षिक व आर्थिक सहयोग के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

0
150

जलालपुर/अंबेडकर नगर

हर महीने की तरह इस महीने भी आई एम होप संस्था ने यतीम व बेसहारा बच्चो के शैक्षिक व आर्थिक सहयोग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा यह वही धरती है जहाँ कर्ण जैसे महान दानवीर पैदा हुए और उनके चौखट पर आने वाला कोई खाली नहीं जाता था, दधीचि जैसे महान दानी जो समस्त मानव कल्याण के लिए अपने शरीर को दान कर दिया था। इस बात की ख़ुशी है की आज के ज़माने में ऐसे भी युवा है जो समाज के असहाय, यतीम व बेसहारा लोगो के लिए फरिस्ते के रूप में इस धरा पर जन्म लिया है। आज के हर युवा को सीख लेकर बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए| संबोधन के बाद क्षेत्राधिकारी ने कुल 46 बच्चो को दो दो हजार रूपये का राशि का वितरण किया। इस अवसर आई होप संस्था के अध्यक्ष फैजान मेहंदी वह संस्था के संस्थापक अबू तोराब ने बताया कि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है समाज में गरीब बेसहारा लोगों का सहयोग करना हर धर्म के लोगों का प्रमुख कर्तव्य होना चाहिए। हमारे संस्था के तरफ से हर गरीब, यतीम व बेसहारा बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए हर महीने ₹2000 की आर्थिक सहयोग दिया जाता है। ताकि यह बच्चे पढ़ लिखकर अपने जीवन को सवारते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हुसैन मेहँदी, असगर, मोहम्मद, सुमित गौड़, फैज़, नासिर अली, कासिम सहित अन्य सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

In