जिला पंचायत सदस्य बन करुंगा क्षेत्र का विकास ग्राम प्रधान ने ठोंकी ताल

0
170

भियांव/अंबेडकरनगर

जिले में छोटी पंचायत से लेकर बड़ी पंचायत में जानें के लिए लोगों की खूब चर्चा होती रही है। राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ग्राम प्रधान रंडौली राम शकल तिवारी ग्राम पंचायत से उठकर अब ज़िला पंचायत सदस्य के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे। आने वाले ज़िला पंचायत सदस्य चुनाव में अभी से तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कैसे होता है ये हम कर के दिखायेंगे। ग्राम पंचायत में जो बडी सड़कें हैं जो ग्राम पंचायत निधि से नहीं बन सकती हैं वो ज़िला पंचायत सदस्य बनकर एक एक गांव की सड़कें बनवा कर एक दूसरे गांव को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके पहले जो भी ज़िला पंचायत सदस्य हुए हैं उनके कार्यों की जांच कर आख़िर क्यों नहीं उनके द्वारा विकास कार्य किया गया है इसका पता लगाया जायेगा। उसकी समीक्षा कर एक एक कार्य को कराया जाएगा। भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंडौली के ग्राम प्रधान होकर गांव का विकास करने में आगे रहे हैं। जिसकी चर्चा क्षैत्र में होती रहती है। लोग बताते हैं इनकी अधिकारियों/राज नेताओं में काफ़ी अच्छी पैठ है। राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा होती रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 8 =