निज़ामाबाद थाने पर 15 मिनट में नहीं आए तो उठा लाऊंगा तुम्हारी पत्नी को थाने पर

0
404

निज़ामाबाद/आज़मगढ़

आजमगढ कप्तान की कड़ाई के बाद भी निजामाबाद थाने पर नहीं रुक रहा है धन उगाही का सिलसिला। कृपाल पुत्र श्याम बदन निवासी करीमपुर पोस्ट तोवा थाना निजामाबाद का निवासी है पिता के मरने के बाद भाई से पैसे के लेनदेन का विवाद थाने तक जा पहुंचा, इसमें निजामाबाद पुलिस एक भाई के तरफ से दूसरे भाई के ऊपर इस कदर दबाव बनाने लगी कि अगर तुम जल्दी से थाने पर नहीं आए तो तुम्हारी पत्नी को ही थाने उठवा लाऊंगा,ऑडियो में सिपाही के द्वारा खर्चे दो मामला हला भला करा दूंगा की बात स्पष्ट हो रही है,थाने पर न्याय ना मिलता देख पीड़ित कप्तान के यहां पहुंच कर लिखित सिकायत किया इस संबंध में स्पेक्टर महोदय से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है पीड़िता को थाने पर भिजवाई देखवाते हैं क्या मामला है।

In