गाजीपुर। जनपद मे फल फूल रहे अवैध क्लिनिक/ झोलाछाप डॉक्टर इसके लिए जिम्मेदार कौन। जनपद के अलग-अलग तहसीलों के अंतर्गत चट्टी चौराहों पर कुछ डॉक्टर सेवा भाव की जगह व्यापार बना चुके हैं, जहां डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, वही कुछ डॉक्टर मरीज का शोषण करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। आपको बता दें, कि कई चट्टी चौराहा पर फर्जी क्लिनिक, पैथोलॉजी, हॉस्पिटल धड़ल्ले से चल रहा है। एक तरफ डीएम आर्यका अखौरी ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया है, कि प्रत्येक ब्लॉक में टीम गठित कर अवैध क्लिनिक, हॉस्पिटलों पर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराये, लेकिन अधिकारी व कर्मचारीगण उनके आदेशों को नजर अंदाज कर रहे हैं। इस वजह से जनपद मे अवैध एवं फर्जी क्लिनिक, पैथोलॉजी व हॉस्पिटल फल फूल रहे है, जिसमे सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल रोड- ढढनी बाजार में मौर्या आंख, दांत, कान क्लीनिक तथा सम्राट आंख, कान, दांत क्लीनिक कई वर्षों से अवैध रूप से चला रहा हैं, इनको ना तो सीएमओ का डर है, नहीं डीएम साहिबा का मौर्या आंख, दांत, कान क्लीनिक के नाम से प्रसिद्ध झोला छाप डॉ आर० सी० सिंह ने बताया, कि सिर्फ हम ही अवैध नहीं है, पूरे बाजार में अन्य लोग भी अवैध रूप से काफी समय से लैब, पैथोलॉजी, क्लीनिक व हास्पिटल चला रहे हैं।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर