नसीरपुर मे पकड़ा गया लगभग 20 लाख रुपए का नाजायज गांजा

0
41

गाजीपुर। जनपद मे दिनांक 16.05.2024 को स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर पुलिस टीम के द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त हुई। आपको बताते चले कि, थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह व यूपी STF पुलिस टीम उ0नि0 जावेद आलम सिद्दीकी व स्वाट /सर्विलांस टीम उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये आपरेशन में मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को 83.550 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (जिसकी अनुमानित कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख 88 हजार 750 रूपया हैं) के साथ ऊसर गांव से जैयराम पुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्राम नसीरपुर के पास से दिनांक 15.05.2024 को छोटे लाल गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के पास बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 58 वर्ष, साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ 37 वर्ष को एक ट्रक UP53 DT1183, 83.550 किग्रा मादक पदार्थ गांजा व 03 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ पर पहले से
मु0अ0सं0 262/22 धारा 8/20/29 N.D.P.S. Act थाना तरवा जनपद आजमगढ़, व मु0अ0सं0 94/23 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना तरवा जनपद आजमगढ़ मे दर्ज है। पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, हम लोग असम राज्य से ट्रक के केबिन के उपर बने हुड में छिपाकर नाजायज गांजा लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदो में बेचते है। प्राप्त धन से अपने तथा अपने परिवार आर्थिक तथा भौतिक आवश्यक्ताओ की पूर्ति करते है। अभियुक्त साहबराज यादव द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी गांजा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा जेल भी जा चुका है। मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जंगीपुर में मु0अ0सं0 54/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =