पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा विधवा महिला ने जैतपुर थाने में की शिकायत

0
202

अंबेडकरकर:
जैतपुर थाना क्षेत्र की मटहीं निवासिनी पाना देवी पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताई कि मेरा पाटीदार संतोष पुत्र अभय राज व सभाजीत पुश्तैनी जमीन पर जो कि पूर्व में बटवारा हो चुका है विपक्षी अपने हिस्से की जमीन पर नीव भर चुके हैं अब मेरी भूमि पर दीवाल जोड़कर अवैध कब्जा कर रहे हैं और करकट रख लिए थे । अगले महीने पुत्री की शादी है और पंचायत में तय किया गया था कि पुत्री की शादी से पहले विपक्षी करकट हटा लेगा लेकिन अब हटाने से इंकार कर रहा है और अवैध निर्माण कर रहा है। पीड़िता ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

In