आजमगढ़ में महिला ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, जानमाल की धमकी देने का आरोप

0
11

 

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है कि गाँव के कुछ लोगों ने 24 जून 2024 को भूमि विवाद को लेकर उसे और उसके परिवार को बुरी तरह से मारा-पीटा था।

प्रार्थिनी कैलाशी पत्नी बेचुराम, ग्राम आधीपुर, टेनुआ, थाना व तहसील फूलपुर ने बताया कि 24 जून 2024 को अचरज, दीपक और दिलीप नामक अभियुक्तों ने उनके द्वारा भूमि खोदने से मना करने पर उन्हें और उनके परिवार को बुरी तरह से मारा-पीटा।

इस घटना को लेकर प्रार्थिनी ने 4 अगस्त 2022 को थाना फूलपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मु०अ०सं० 354/2024 के तहत 34, 323, 308 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रार्थिनी ने बताया कि अभियुक्त काफी शक्तिशाली और धनवान हैं और उनके कुछ राजनेताओं से संबंध हैं। उनके द्वारा गिरफ्तारी न होने और जानमाल की धमकी देने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।

प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Reporting by Dr.S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 + fifteen =