गाजीपुर। सादात थाना अंतर्गत सादात बाजार में मुंह बांधकर आए मनबढ़ बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के वार्ड 6 निवासी रमेश बरनवाल (बबलू) की 5 साल की बेटी सुबह स्कूल से घर आ रही थी, तो उसी समय सरैयां के यादव बस्ती निवासी एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गई। ये देख बच्ची के पिता बबलू ने उसकी बाइक को रोक लिया। बबलू के साथ वहीं पर बाजार में कपड़ा व्यवसायी अर्जुन बरनवाल पुत्र स्व. संतोष बरनवाल भी खड़ा था। बबलू ने बाइक को रोककर सवार को डांटा और कहा, कि कैसे बाइक चला रहे हो। इसके बाद उससे बच्ची के इलाज का खर्च मांगने लगा। ये देखकर बाइक सवार मनबढ़ युवक बाइक को वहीं छोड़कर चला गया और कुछ ही देर बाद बस्ती करीब दर्जन भर मनबढ़ों का गोल बनाकर बाजार में आया और बबलू से भिड़ गया। लेकिन वहां अन्य व्यवसायी बबलू के समर्थन में खड़े हो गए तो सभी मनबढ़ वापिस चले गए। इसके बाद शाम करीब 4 बजे मुंह बांधकर करीब 15 -20 की संख्या में मनबढ़ आए तब वहां बबलू नहीं मिला। जिसके बाद उन लोग ने सुबह में बबलू के साथ खड़े अर्जुन बरनवाल के दुकान में उसको मारपीट कर अधमरा कर दिया और उसे लहूलुहान छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सुचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई और बाजार के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर