मारपीट के मामले मे आरोपियो के घर तरवा पुलिस लगातार डाल रही दबिश

0
44

 

तरवा,आजमगढ। तरवा थाना क्षेत्र के कोटा ऊचंहुवा मे दो समुदायो के आपस मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया मामला इतना बढ गया कि दोनो पछ मे जमकर मारपीट हो गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मुकदमा दर्ज कर ताबङतोङ दबिश डालना शुरू कर दी।वही आरोपी और गांव के लोग जो मारपीट मे सम्मलित थे घर छोड़कर फरार हो गये । बातचीत मे थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार दबिश दी जा रही है जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × five =