गेलवारा में चक रोड निर्माण को लेकर तनाव, युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की मांग की

0
57

 

आजमगढ़: गेलवारा हरिजन बस्ती में चक रोड निर्माण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा सरहद पत्थर से बिना नापे चक रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे उनकी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है।

बृहस्पतिवार को चक रोड निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान, एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचा लिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चक रोड उनकी निजी जमीन से होकर गुजर रही है और लेखपाल द्वारा बिना उचित पैमाइश के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।

घटनास्थल पर नायब तहसीलदार सदर के साथ सिधारी थाना की पुलिस भी मौजूद था।

यह घटना गेलवारा में तनाव का माहौल पैदा कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उनकी बातों को अनसुना कर रहा है और उनके साथ अन्याय हो रहा है।
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − three =