गाजीपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 115 वें मन की बात को भाजपा के लोगो ने देखा व सुना

0
7

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 115 वें मन की बात संस्करण को आज रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित आम जन ने देखा व सुना। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं संग गाजीपुर नगर मण्डल के बूथ संख्या 267 पीरनगर पर सुनते हुए कहा कि विश्व के सबसे मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्वास आम जनता मे स्थापित है। उन्होंने बताया, कि आज के मन की बात कार्यक्रम में देश में तेज गति से फैल रहे साइबर अपराध पर प्रधानमंत्री ने लोगों को चैतन्य करते हुए सचेत किया है, और देश की विरासतों के समृद्ध पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्रम लोगो के जीवन मे उर्जा तथा प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिया गया जन संदेश लोगों की भावनाओं मे आत्मियता के साथ स्थापित है, जो देश के विकास, सम्मान एवं राष्ट्र गौरव की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय बूथ संख्या 285 राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के आवास विकास कालोनी रौजा पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने सकरताली बूथ के कार्यकर्ताओं संग मन की बात कार्यक्रम को सुना।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 1 =