गाजीपुर में समिति द्वारा कृषकों को उर्वरक के वितरण का औचक निरीक्षण किया गया

0
5

गाजीपुर। जनपद मे 26 अक्टूबर 2024 को वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी श्रीकान्त गोस्वामी नै बी-पैक्स बबेड़ी विकास खण्ड सदर, जनपद गाजीपुर में समिति द्वारा कृषकों को यूरिया एवं डीएपी उर्वरक के वितरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि समिति सचिव ने छः समिति सदस्यों को चेक पर एवं 40 अन्य सदस्यों को नगद उर्वरक की बिक्री की है। प्रबन्ध निदेशक/अपर आयुक्त द्वारा रबी अभियान हेतु समिति के 01 अक्टूबर 2024 के उर्वरकों के प्रारम्भिक स्टॉक, समिति को प्राप्त उर्वरक, प्राप्त उर्वरक के सापेक्ष किन कृषकों को कितनी मात्रा में उर्वरक का वितरण किया गया है, साथ ही उनकी जोत बही / फसल के अनुसार निर्धारित मात्रा में उर्वरक बिक्री की गयी है, या नहीं का सघन निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया। निदेशक/अपर आयुक्त ने समिति पर उपस्थित किसानों के बैठने की व्यवस्था एवं टोकन के माध्यम से उर्वरक वितरण की भी जॉच की। समिति सचिव द्वारा 26 अक्टूबर 2024 को अधिकतम 04 बोरी तक फास्फेटिक उर्वरक / डीएपी का वितरण पॉस मशीन से किया पाया गया। समिति से उर्वरक वितरण संतोष जनक पाया गया तथा किसानो से अपील की गयी, कि उर्वरक भण्डारण न करके आवश्यकतानुसार ही उर्वरक प्रयोग करे यह भी बताया गया, कि जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है। निरीक्षण के समय अंसल कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, गाजीपुर अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० आदि उपस्थित रहे। आगामी धान क्रय हेतु बी-पैक्स बबेड़ी में ही कृषकों को उनके उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने हेतु वर्ष 2024-25 में क्रय एजेन्सी यूपीएसएस के अन्तर्गत धान खरीद करने हेतु चयनित है। प्रबन्ध निदेशक / अपर आयुक्त ने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया, जिसमे उन्होंने केन्द्र पर कृषकों के बैठने, पानी की व्यवस्था, खरीद हेतु टोकन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाँच की एवं केन्द्र पर खरीद से सम्बन्धित उपकरणों, इलेक्ट्रानिक काटा, नमी मापक यन्त्र, पावर डेस्टर आदि की भी जॉच खरीद सत्र 01 नवम्बर से शुरू होने से पूर्व की, जिसमें क्रय केन्द्र मानकों के अनुरूप संचालित होने की सभी मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण पाया गया। निदेशक/अपर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को उर्वरक उपलब्धता में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. एवं धान खरीद में पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों की ही उपज की खरीद की जाए। इसके उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा जंगीपुर मण्डी परिसर में संचालित खाद्य विभाग एवं मण्डी समिति के 04 धान कय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निदेशक/अपर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 01 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही धान खरीद में कृषको की सुख-सुविधा का ध्यान रखते हुये समय से केन्द्रों का संचालन करते हुये धान क्रय नीति के प्रावधानों के अनुसार धान क्रय करने हेतु कठोर निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, मण्डी सचिव राजेश यादव, मण्डी समिति क्रय केन्द्र प्रभारी ऋषि सिंह, खाद्य विभाग केन्द्र प्रभारी हेमन्त सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 4 =