जलालपुर तहसील क्षेत्र में कहीं घटतौली तो कहीं बिना हेलमेट के बेचा जा रहा है पेट्रोल

0
84

अम्बेडकरनगर

बीते कुछ महीनो से जलालपुर क्षेत्र में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की घटतौली बढ़ गई है जिसके परिणाम स्वरूप जलालपुर कस्बे स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए युवक को कम पेट्रोल देने पर विवाद शुरू हो गया जिस पर पंप मालिक ने सारा दोष कर्मचारियों पर मढ़ते हुए कस्टमर को दोगुना तेल देकर माफी मांगते हुए वापस भेज दिया। तहसील क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि रविवार की शाम लगभग 3:00 बजे वह सुल्तानपुर अपनी रिश्तेदारी जा रहा था। कस्बे में स्थित एस के फिलिंग स्टेशन पर उसने डेढ़ सौ रुपए का पेट्रोल अपनी बाइक में भरवाया। पेट्रोल भरने के उपरांत फ्यूल इंडिकेटर के ऊपर ना चढ़ने पर जब इसकी शिकायत की गई तो पेट्रोल पंप कर्मी आक्रामक हो उठा। इस दौरान पेट्रोल पंप मैनेजर व मालिक भी आकर कर्मचारी का पक्ष लेने लगे और अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। उपभोक्ता और पेट्रोल पंप संचालक के बीच विवाद की सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल व मंत्री देवेश मिश्रा द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराते हुए बाइक की टंकी का पेट्रोल निकलवाया गया जो 1 लीटर से भी कम निकला।अपनी गर्दन फंसती देख आनन फानन में पेट्रोल पंप संचालक द्वारा कर्मचारी पर सारा दोष मढ़ते हुए उसे कार्य मुक्त कर दिया और पीड़ित उपभोक्ता को दूना तेल देते हुए मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। संचालक द्वारा माफी मांगने पर उपभोक्ता ने पुनरावृति न करने की हिदायत देते हुए कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

वहीं पर पूरे तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के पेट्रोल खुलेआम दिया जा रहा है। पेट्रोल पंप मालिकों ने तो  हेलमेट नहीं तो  पेट्रोल नहीं का बैनर भी लगाया है लेकिन सिर्फ दिखाने के लिए। अभी बीते दिनों सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जिले के आला अधिकारियों / कर्मचारियों ने अभियान चलाकर इसको कड़ाई से पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिये थे। फिर भी पेट्रोल पंप मालिकों की मनमानी से प्रशासन भी बेखबर है।  बेखबर हो क्यों न आखिर उनकी भी गाड़ियां चलती हैं। बिना हेलमेट के गाड़ी में और डिब्बे में भी लोग पेट्रोल दे दे रहे हैं क्योंकि  उनका बिज़नेस है चाहे कोई अपने आप को आग ही क्यों न लगा ले । पेट्रोल पंप मालिकों को क्या फर्क पड़ता है अभी हाल में ही ज्वलन शील पदार्थ से जलकर जैतपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई थी फ़िर भी शासन प्रशासन पेट्रोल पंप मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने से परहेज़ कर रहा है। सरकार कितना भी सुरक्षा का भरोसा दे लेकिन संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों ने सरकार को भी गुमराह करने में कोई कोतहाई नही बरत रहे हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × four =