मोहम्मदपुर/ आजमगढ़ के वाराणसी मार्ग पर स्थित बिंद्रा बाजार का मुख्य मार्ग पूरी तरह से नदी में तब्दील हो चुका है आए दिन दुर्घटना होती रहती है कहीं 2 फुट गड्ढा तो कहीं 3 फुट गड्ढा तो कहीं कहीं गाड़ियां भी धंस जाती हैं राहगीरों को बहुत काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हालांकि इसी साल नहीं कई सालों से यह रोड इसी हाल में पड़ा हुआ है जब जब भी बारिश होती है यह रोड तुरंत नदी में तब्दील हो जाता है हालांकि आला अधिकारी इस मार्ग से भी गुजरते हैं लेकिन इस मार्ग को जल्द मरम्मत नहीं करवा पाते हैं ना ही जल्द बनवा पा रहे हैं जब कहीं पर चार पहिया वाहन पूर्ण रूप से धंस जाता है गड्ढे में तो बहुत शिकायत करने के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी केवल उसी गड्ढे की मरम्मत करवा देते हैं इसके बाद फिर नदारत हो जाते हैं लोगों की हर रोज शिकायतें आती हैं कि इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाए लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहा हैऔर आम जनमानस काफी परेशान है जो उच्च अधिकारी हैं वह अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर नेशनल हाईवे से निकल जाते हैं क्षेत्र की जनता को अपनी आवश्यकता के लिए घुटने भर पानी में से होकर हर रोज गुजरना पड़ता है घुटना भर पानी बिंद्रा बाजार में करीब 1 किलोमीटर तक मार्ग पर पानी ही पानी है बिंद्रा बाजार जो बाजार में मुख्य मार्ग जाता है वह पूर्ण रूप से नदी में तब्दील हो चुका है
एक घंटे की हल्की बारिश में आजमगढ़ से वाराणसी मार्ग पर स्थित बिंद्रा बाजार का मार्ग नदी में हुआ तब्दील
In