पंडित राम चरित्र मिश्र पी जी कॉलेज में छात्रों ने स्मार्टफोन पा करके खुशियों का किया एहसास*

0
192

 

कादीपुर /सुल्तानपुर कादीपुर तहसील के निकट पंडित राम चरित्र मिश्र पीजी कॉलेज पड़ेला में आज दिनांक ६/१/२३ को छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। जिसे पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशियों से खिल उठे। इस अवसर पर महाविद्यालय के कला संकाय के एच ओ डी डॉ प्रभात वर्मा जी ने बताया कि कोरोना महामारी में जब कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही थी तब यू पी सरकार ने आनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए योजना ले आई जिसमें परेशानी यह दिखी कि सभी छात्र-छात्राओं के पास आनलाइन कक्षाएं लेने के लिए स्मार्टफोन नहीं है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने यह योजना ले आए जिससे सभी बच्चों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हो सके तो सरकार का सपना आपको स्मार्टफोन देने वाला आज पूरा हुआ ।इसी अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री योगेंद्र त्रिपाठी जी ने बताया कि आप सब कालेज कि कक्षाएं हि नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन से और भी तमाम जानकारियां ले सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमाकांत जी ने बताया कि यू पी सरकार स्मार्टफोन देकर छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही है। जिससे सभी छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इसअवसर पर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रो डॉ असद खान ने कहा कि कोरोना महामारी में जब हम सब अपने घरों में ही रहते थे तो फोन ही एक मात्र ऐसा साधन था अपने संबंधियों से जुड़े रहने का इस योजना से सभी छात्र छात्राओं के शिक्षा में सुधार होगा और सभी बच्चे इसी स्मार्टफोन के जरिए अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। लेकिन इसका उपयोग सही दिशा में करना होगा सरकार की इस योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।

वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज पत्रकार अखंड नगर सुल्तानपुर

In