सुरैयापट्टी गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से राहगीरों की जान माल का खतरा

0
124

जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सौरईयापट्टी गांव के लोगो का कहना है कि गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही राहगीरों के लिए जानमाल को लेकर खतरे की आसंका को दावत देता नजर आ रहा है l सौरैयांपट्टी निवासी उमेश यादव के घर के बगल से गुजरा हुआ पोल व तार दोनों जर्जर हो चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी व कर्मचारी की नज़र उस पर नहीं पड़ रही हैं l खुटहन से जाने वाली सरायमोहद्दीनपुर मेन संपर्क मार्ग के बीचो बीच रोड से गुजरा हुआ जर्जर तार कभी भी पोल सहित गिर सकता है l जिससे लोगों की जानें भी जा सकती हैं , गांव वालों कहना है कि कर्मचारी अधिकारी क्षेत्र के किस काम का ले रहे हैं पैसा , जब जान माल का सुरक्षा ही नहीं रहा तो अधिकारी कर्मचारी रहने से क्या फायदा और देखते उच्च अधिकारियों के द्वारा क्या इन भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई करते हैं या नहीं l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम

In