रानी की सराय/ कड़ाके की ठंड में परिवार को किया घर से बेघर,थाना प्रभारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

0
537

आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के मलिक शाहपुर में मकान कब्जा करने को लेकर रानी की सराय थाना प्रभारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप लगा वहां पर नशरीन् बानो ने बताया कि मेरे मौसा दो भाई सहबुद्दीन अलाउद्दीन थे मेरे मौसा शहाबुद्दीन मुझे बचपन में ही गोद ले लिए थे और मैं बचपन से ही यही रह रही हूं घर की विद्युत बिल और आधार कार्ड सब कुछ मेरा यही का है लेकिन हमारे मौसा के भाई अलाउद्दीन के पुत्र अफजल कलीम हरीश पुत्र फरीद गुड़िया पत्नी अफजल आदि लोगों ने मैं दवा लेने के लिए रानी की सराय बाजार गई थी उसी समय मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ किए और मेरे घर के अंदर से और बाहर से दोनों तरफ से दरवाजा बंद कर दिए है मेरी बूढ़ी मां घर के अंदर थी उसे धक्का मारकर बाहर कर दिया मैंने इसकी सूचना रानी की सराय थाना प्रभारी और डायल112 को दी गई लेकिन मौके पर डायल 112 पहुंचकर खानापूर्ति कर वापस चली गई सब कुछ हार मान कर नशरीन बालों ने फोन के माध्यम से आजमगढ़ कप्तान अनुराग आर्य को दी सोचना दी अनुराग आर्य ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत रानी की सराय थाना प्रभारी को आदेश किया एसपी के आदेश के बाद रानी की सराय पुलिस हरकत में आई उपस्थित लोगों ने क्षेत्रीय सिपाही और दरोगा ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर किसी तरह अंदर से दरवाजा खुलवाया लेकिन एक ऑडियो में थाना प्रभारी से बात करने का मामला सामने आया है जिसमें थाना प्रभारी कह रहे हैं कि यथास्थिति बरकरार रहे जिसे दरवाजा खुलवाना है वह मेरे पास आए दरवाजा खुलवाने की के लिए वहां पर उपस्थित प्रधान महताब आलम ने बताया कि यह प्रकरण 6 महीने से चल रहा है थाना प्रभारी एक तरफा धन उगाही करके शांत बैठे हुए हैं यहां पर अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि यह मामला सभी लोग जान रहे हैं कि वह नशरीन बानो बचपन से यहां रह रही है उसका हक पूरा है इस घर पर लेकिन थाना प्रभारी अपनी जेब भरने के चक्कर में बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। नशरीन बानो ने लिखित तहरीर थाने पर देने पहुंची थाना प्रभारी ने डांट कर उन्हें भगा दिया। थाना प्रभारी के इस रवैया से क्षेत्र में काफी आक्रोश है

In