ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रा.वि.आराजी सवंसा के बच्चे रहे अव्वल

0
505

जौनपुर- उच्च प्राथमिक विद्यालय अंगराह में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय आराजी सवंसा के सार्थक निषाद ने बालक वर्ग अंग्रेजी हैंडराइटिंग में स्वर्ण पदक जीता।
बालिका वर्ग में 50 मीटर और 200 मीटर में वंशिका गौतम ने स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर विद्यालय एवं सवंसा गांव का नाम रोशन किया। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में दिव्या सिंह की अगुआई में उजाला गौतम,आइशा,नंदनी,सृष्टि गिरी,सुषमा,पलक सरोज,अर्पिता इत्यादि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया ।

इस स्वर्णिम सफलता के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों संतोष निषाद प्रधानाध्यापक, कामना,अनिल कुमार,अभिमन्यु विश्वकर्मा, पाशुपत मिश्र,अर्चना सिंह का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया जिनकी कठिन मेहनत और लगन के कारण यह स्वर्णिम सफलता मिली। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मांडवी सिंह,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी,मछलीशहर श्री बसंत कुमार शुक्लजी, खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज श्री अरविंद पांडे जी,जिला मंत्री प्रा शि संघ श्री भानु प्रताप राव जी एवं अध्यक्ष प्रा शि संघ महाराजगंज श्री उमानाथ यादव आदि मौजूद रहे ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश

In