गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अघीक्षक ओमवीर सिंह ने आज 01 जून को मतदान दिवस पर जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। जनपद मे मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान के समाप्ति तक जनपद में कुल 55.22 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान सदर विधानसभा अंतर्गत बीकापुर के बुथ नंबर 146 पच्छिमी छोर पर वी वी पैड मशीन नंबर BVTEE 20525 खराब होने की वजह से कुछ देर तक मतदान बन्द रहा उसके उपरांत नई वी वी पैड मशीन नंबर BVTEG 27650 लगायी गयी उसके उपरांत मतदान कार्य सुरू हुआ। दर्जनों पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे दिव्यांगजनो व बुजुर्गों को दिक्कतें उठानी पड़ी। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान गाजीपुर में स्वयं मतदान पंक्ति मे खडे होकर अपना मतदान किया, साथ ही जनपदवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होने राजकीय बालिका इण्टर कालेज गहमर, प्रा0विद्यालय भदौरा, मदरसा दारूल उलूम सुन्नत गौसियां बारा, कम्पोजिट विद्यालय बारा, कम्पोजिट विद्यालय रक्सहां एवं कम्पोजिट विद्यालय मीरचा का स्थलीय निरीक्षण कर हो रहे मतदान का जायजा लिया। जनपद में मतदान प्रतिशत प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक 13.18 प्रतिशत, पूर्वान्ह 11 बजे तक 27.49 प्रतिशत, दोपहर 01 बजे तक 38.87 प्रतिशत , अपरान्ह 03 बजे तक 46.05 प्रतिशत ,सायं 05 बजे तक 52.98 प्रतिशत तथा मतदान की समाप्ति तक कुल 55.22 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर