जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

0
6

जौनपुर –

जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, उक्त बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्धों का निर्वहन, प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के विचार, शासन-प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का आम जनमानस में प्रचार प्रसार, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हेल्थ कार्ड, पत्रकारों को पेंशन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में समस्त पत्रकार बंधुओ को कहा कि सकारात्मक तथा नकारात्मक खबरों के प्रकाशन से पूर्व संबंधित अधिकारी के वर्जन/पक्ष अवश्य लिए जाएं, जिससे खबर की सत्यता प्रमाणित हो सके। समिति के सदस्यों द्वारा अमान्य पत्रकारों के संदर्भ में अवगत कराया गया, जिसपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि इस प्रकार के प्रकरण पाए जाने पर उक्त पत्रकार की नियमानुसार जांच करायी जायेगी तथा समिति के अनुमोदन पर यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × five =