सब्जी मण्डी में उच्चक्को को ने दुकानदार के हाथ से मोबाइल छीना

0
178

खुटहन/जौनपुर-

थाना खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी मंडी खुटहन में 26 मार्च 2023 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे विवेक बिंद पुत्र बिंदेश्वरी व अमित बिंद पुत्र वीरेंद्र ग्राम निवासी मुबारकपुर थाना खुटहन जौनपुर ने गाजर बेचने हेतु सब्जी मंडी खुटहन आए थे।विवेक बिंद पुत्र बिंदेश्वरी का आरोप है कि वह अपने हाथों में मोबाइल लिए था। तभी अचानक विपुल यादव पुत्र कैलाश यादव व दीपक पाल पुत्र हीरालाल व शुभम पुत्र विजय राज यादव ग्राम निवासी खुटहन जौनपुर ने आकर गाली गलौज दिए और मारेपीटे और मोबाइल भी छीन लिए।जिसकी सूचना प्रार्थी ने लिखित रूप से थाने पर अवगत कराया।
संवाददाता विनोद कुमार

In