इस सरकार में बड़े अधिकारी के आदेश को भी छोटे अधिकारी नही मानते

0
162

जलालपुर/अम्बेडकर नगर- विकास खण्ड भियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमीन सुरजूपुर के ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश सोनू ने चक मार्ग व उससे सटे नाली के अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन से माँग किये हैं। प्रश्नगत चक मार्ग व नाली गाटा सँख्या 81व 82 खातेदारों की भूमि से पूर्व में निकाला गया था। उक्त भूमि पर चक मार्ग व नाली का कार्य ग्राम प्रधान राम पुर कला द्वारा कराया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी जलालपुर ने राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर 3 दिन के अंदर पैमाईश करा कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिये पर राजस्व व पुलिस को 20 दिन बीत जाने के बाद भी कानो तक जूं तक नही रेंगी।

In