घने कोहरे और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 2 दिन का घोषित किया अवकाश

0
103

अंबेडकर नगर* जिले में घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद,माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सभी बोर्डों के 12 वीं तक के विद्यालय को 29 और 30 दिसंबर को बंद रखने संबंधी आदेश जारी किया है, मालूम हो कि जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं उन पर यह आदेश लागू नहीं होगाl जिलाधिकारी अंबेडकर नगर कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि घने कोहरे और अधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हुए अंबेडकर नगर जिला के सभी राजकीय,शासकीय, सहायता प्राप्त,वित्तविहीन,बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों की इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं में 29 और 30 दिसंबर को शिक्षण कार्य नहीं होगाl तथा विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक / कर्मचारी यथावत कार्य करते रहेंगे।उक्त आदेश के प्रभावी अनुपालन के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने डीआईओएस, बीएसए को निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें