दोस्त पुर/अखंड नगर।
उचित मूल्य की दुकान को आप मॉडल शॉप में परिणत करते हुए खुद के भवन का निर्माण किया गया है जिसे अन्नपूर्णा भवन के नाम से अब जाना जाएगा। आज मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह ने फीता काटकर बछेड़िया गांव में भवन की चाभी कोटेदार कपिलदेव तिवारी को सौंपा। राजेश जिला मंत्री ने कहा कि अब जल्द ही यहाँ ई-वेडिंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीन के द्वारा खाद्यान वितरित किया जाएगा। अब यह भवन गांव का स्थाई भवन हो गया कोटेदार चाहे जो भी रहेगा लेकिन गांव वालों को राशन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यहां पर विभिन्न तरह की सुविधा दी जाएगी राशन सामग्री के अतिरिक्त जेनेरिक दवाएं और घर का घरेलू सामान भी कम दाम पर आसानी से यहां मिल सकेगा। खंड विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव ने बताया कि मुझे 5 ग्राम सभा में मॉडल शॉप बनाए जाने के निर्देश मिले थे जिसका आज पहला मॉडल शॉप की चाबी कोटेदार को उपलब्ध कराई गई इसके निर्माण मानक के अनुसार किया गया है।सप्लाई इंस्पेक्टर वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन में राशन सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम भी बनाया गया है तथा भवन में जन सुविधा केंद्र भी स्थापित होगा। इस जन सुविधा केंद्र पर जन्म मृत्यु आयु जाति आय आदि प्रमाण पत्र एक ही स्थान पर बन जाएंगे।
इस अवसर पर गाँव के सुरेन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान उदयभान, राकेश, बिनय, अंकित,राहुल, राम सेवक, गुड्डू, डब्बू, सन्दीप, पारस निषाद, लल्लू चौधरी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर।