डॉ भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार संस्थान का उद्घाटन एवं मूर्ति अनावरण समारोह सम्पन्न

0
203

सुल्तानपुर/अशोक धम्म विजयदशमी और बाबा साहब के धम्मदीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम रामपुर दुबे धौरूआ अंबेडकरनगर की धरती पर 14 अक्टूबर2022 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार संस्थान का भव्य उद्घाटन एवं मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम समारोह किया गया ।जहां पर क्षेत्र की तथा दूर दराज की जनता ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया ।इस उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भोजन दान की भी व्यवस्था किया गया। यह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार इंजीनियर कृष्ण चंद्र भारती ने अपने पिता द्वारिका प्रसाद तथा माता सूरसती देवी की पावन स्मृति में में बनवाया है। इस बुध विहार का उद्घाटन पूज्य भिक्खू नंद रतन महाथेरो कुशीनगर (पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) तथा डॉक्टर प्रतिभा दास समाजसेवी अंबेडकरनगर के हाथों संपन्न किया गया। साथ में पूज्य भिक्खू करूणानंद महाथेरो बालामऊ हरदोई, पूज्य भिक्खू बुद्ध ज्योति सारनाथ वाराणसी, पूज्य भिक्खू धम्म रत्न अम्बेडकर नगर, पूज्य भिक्खू यशपाल कुशीनगर ,पूज्य भिक्खू श्रमण रत्न अंबेडकर नगर, पूज्य भिक्खू संघ रत्न अम्बेडकर नगर, पूज्य भंते बुद्ध रतन बालामऊ हरदोई, पूज्य भिक्खू धम्म रत्न सारनाथ वाराणसी की करूणामयी उपस्थिति भी रही। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल सिंह प्रोफेसर का०सु० साकेत स्नातक महाविद्यालय अयोध्या, डॉ मिलिंद राज आनंद असिस्टेंट प्रोफेसर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ , डॉ गंगा राम गौतम हड्डी रोग विशेषज्ञ अंबेडकर नगर, डॉ आर .के. दास बाल रोग विशेषज्ञ अम्बेडकर नगर, डॉ प्रतिभा दास समाजसेवी अंबेडकरनगर, श्रद्धेय लल्लन प्रसाद अंबेश सदस्य न्याय पीठ बाल कल्याण समिति अयोध्या , श्रद्धेय संतराम मौर्य विपश्यना प्रेरक अंबेडकर नगर, आर.के.बनौधा गैस्ट्रोलॉजिस्ट निर्मल हॉस्पिटल साकेत पुरी अयोध्या, डॉ राजेश कुमार एसो० प्रोफेसर महामाया मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर, डॉ धर्मेंद्र कुमार मेडिकल ऑफिसर अयोध्या, डॉ विपिन कुमार सर्जन (एम. एस.) लाइफ लाइन हास्पिटल साकेत पुरी अयोध्या की गरिमामयी उपस्थिति भी सराहनीय रही । बुद्ध विहार के उद्घाटन एवं मूर्ति अनावरण के बाद भिक्खू संघ के द्वारा पूजा वंदना

किया गया ।तथा मंच पर छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा संगीतमयी बुद्ध वंदना भी प्रस्तुत की गई ।साथ ही साथ क्षेत्र के तमाम उपासक एवं उपासिकाओ तथा श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में पहुंच कर धम्म देशना का लाभ प्राप्त किया एवं भोजन दान लिए।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In